राजनीति की आड़ में छुटभैये नेता सेंक रहे हैं अपनी रोटी, जमीन कब्जा कर कमा रहे हैं लाखों रुपए

जमशेदपुर : लौहनगरी जमशेदपुर में इन दिनों राजनीति की आड़ में कुछ छुटभैये नेता अपनी ही रोटी सेंकने में लगे हुए हैं। ऐसे नेता किसी भी पार्टी की शरण में जाकर अपने व्यक्तिगत स्वार्थ को साधने में लग जाते हैं। इन्हें पार्टी या फिर उनके विचारों से कोई लेना-देना नहीं है। ये तो सिर्फ उसकी संरक्षण में अपना काम निकालना चाहते हैं। ऐसे ही एक नेता हैं बबलू प्रसाद दांगी। जो 2019 से छोटी-मोटी राजनीति में हैं। इस बार उन्होंने समता पार्टी के टिकट पर जमशेदपुर संसदीय सीट से 2024 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था। जिसके बाद उन्होंने समता पार्टी से इस्तीफा देकर बीते 20 जून को लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) का दामन थाम लिया और अब वे विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं। वहीं लोजपा में आते ही उन्होंने अपने स्वार्थ को अंजाम देना शुरू कर दिया। सबसे पहले उन्होंने पार्टी के नाम पर साकची एमजीएम अस्पताल के पास स्थित टाटा स्टील की लीज भूमि का अतिक्रमण कर बैनर-पोस्टर लगाकर कार्यालय खोल दिया। जिसकी सूचना पाकर टाटा स्टील ने जिला प्रशासन के सहयोग से अवैध रूप से बने कार्यालय को जमींदोज कर दिया। इस दौरान बबलू प्रसाद दांगी ने काफी हंगामा भी किया था। मगर उनकी एक ना चली। इसी तरह उन्होंने राजनीति की आड़ में टाटा स्टील की लीज जमीन पर कई जगह अतिक्रमण कर निमार्ण भी करवा लिया है। जिससे वे हर माह लाखों रुपए भाड़ा कमा रहे हैं और बड़े शान से चार पहिया वाहन की सवारी भी कर रहे हैं। इनके द्वारा सीतारामडेरा चंडीनगर न्यू सीविल कोर्ट शौचालय के बगल में दांगी पैलेस, एमजीएम अस्पताल रोड में दांगी मेडिकल, फर्नीचर हब नाम से दुकान समेत कुछ और दुकान व प्लॉट भी कब्जाए गए हैं। वहीं इन सभी अतिक्रमण को लेकर टाटा स्टील द्वारा अनुमंडल कार्यालय में बबलू प्रसाद दांगी पर जेपीएलई केस संख्या 01/2023 भी दर्ज कराया गया है और जो अभी विचाराधीन है। बावजूद इसके नेता बबलू प्रसाद दांगी द्वारा लोजपा का कार्यालय बना लिया गया था और जिसे बाद में तोड़ दिया गया। जिससे ऐसा लगता है कि इन छुटभैये नेता को सिर्फ और सिर्फ अपने स्वार्थ की पड़ी है। ये आज किसी और पार्टी में तो कल किसी और पार्टी में शामिल होते रहेंगे। इनके कारस्तानियों से पार्टी के नाम पर बट्टा भी लग रहा है। इस संबंध में जब बबलू प्रसाद दांगी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शहर में इतने सारे अतिक्रमण हुए हैं। सिर्फ मैंने ही नहीं किया है। आपको सभी को देखना चाहिए। बहरहाल आगे भी और खुलासे होंगे।

Related posts