परिवार नियोजन दिवस को लेकर बड़कागांव अस्पताल में बैठक

दो बच्चों के अंतराल में बंध्याकरण कराने वाली माताएं को की गई पुरस्कृत

संजय सागर

बड़कागांव : बड़कागांव अस्पताल में आज कल्याण परिवार दिवस को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बी टी टी बबीता देवी ने किया. जबकि संचालन सहिया साथी सीमा देवी ने किया. इस बैठक में बंध्याकरण कराने वाली माताएं एवं अन्य लाभार्थी शामिल हुए. मुख्य अतिथि चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अविनाश कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि छोटा परिवार में सुखी रहता है. बड़ा परिवार में झंझट हजार होता है. इसलिए भारत सरकार द्वारा नारा लगाया गया है हम दो और हमारे दो. छोटा परिवार रहने से परिवार में हर तरह की कमियों को पूरा किया जा सकता है. जबकि बड़ा परिवार रहने से गरीबी होती है. परिवार के सदस्यों के हर कमी को पूरा कर पाना मुश्किल होता है. इसलिए परिवार कल्याण के तहत छोटा परिवार के लिए बंध्याकरण करना आवश्यक है. उन्होंने लाभार्थियों से आग्रह किया कि परिवार नियोजन की विशेषताएं को आप लोगों को जागरूक करें. मौके पर जी एन एम अनिता कुमारी, सहिया साथी सीमा देवी, मंजू देवी, स्वास्थ्य कर्मी नवीन कुमार, नंदलाल कुमार दास, विश्वजीत कुमार, संजू कुमारी, सुनील कुमार, सहेश्वर कुमार, पारस प्रसाद, लाभार्थियों में माला देवी, रीता देवी, सरिता देवी, प्रीति देवी, फुलवा देवी, रेखा देवी, कंचन देवी, मालती देवी, पुष्पा देवी शामिल हुए. इस बैठक में जो माताएं दो बच्चों के अंतराल में बंध्याकरण करवाई उन्हें हॉस्पॉट देकर पुरस्कृत किया गया.

Related posts