संस्कार ज्ञानपीठ के बच्चों के द्वारा पाठ्य सामग्री और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

 

बाघमारा: दिनांक 08/12/2024 को संस्कार ज्ञानपीठ 10+2 विद्यालय पीयूष विहार हरिना में हर्षो उल्लास से पठन पाठन पाठ्य सामग्री और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीसीसीएल, बरोड़ा क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री पीयूष किशोर ,विद्यालय के निदेशक डॉ मुकेश कुमार राय प्राचार्या रश्मि कुमारी एकेडमिक कॉर्डिनेटर काजल कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर के किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से चैंबर ऑफ कॉमर्स हरिना बाघमारा के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार श्री मंदीप पाण्डेय, चंद्रशेखकर सिंह, संतोष कुमार ,बलराम चौहान,सतीश मिस्त्री, मीनू बरनवाल, विद्युत भट्टाचार्य सहित सैकड़ों अभिभावकों ने बच्चों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया । इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न और अद्भुत विज्ञान से संबंधित मॉडल प्रस्तुत किया जो बहुत ही सराहनीय था । इस प्रदर्शनी में अनेकों बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । रोली, कृषिका पलक कक्षा 6 से वेस्ट वाटर प्यूरीफिकेशन । आयुषी, स्वीटी और मन्नत कक्षा 7 से सोयल प्रोफाइल । कुंवर और समीर कक्षा 7 से इलेक्ट्रिक बेल । आशीष, महेश और राजवीर कक्षा 7 से ऑटोनॉमस फॉलोवर रोबोट । निशा, परी , सुनैना, शाहिद, मनीष, प्रिंस और जय ने चंद्रयान 3। सुशील, श्रेयांश और सुमित कक्षा 7 से वॉल्केनो । सुप्रिया, साक्षी और श्रेष्ठा ने रूफ टॉप रैन वाटर हार्वेस्टिंग । अभिषेक और दीपक ने इलेक्ट्रिक इंडक्शन । सागर, अनमोल और गौरव ने लेजर लाइट । निशिता, मानवी और प्रिया ने ब्लड प्रेशर चेक किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में काजल कुमारी ,मलय मिश्रा, शिल्पा राय मामी सरकार, रानी सिंह, अरुण प्रमाणिक विजय कुमार, आनंद गौतम, नीरज रावत, सुभाष रजक, एकता जायसवाल, स्वेता कुमारी, सरस्वती, चंडी मिश्रा, स्वाति, स्मृति, वसीम अंसारी,विजय कुम्हार आदि शिक्षक शिक्षिकाओ का योगदान सराहनीय रहा।

Related posts