खलारी: मैक्लुस्कीगंज स्थित ड्रीम डेस्टिनेशन में शनिवार को रांची प्रेस क्लब में नव निर्वाचित सदस्य पहुंचे। जहां सभी नव निर्वाचित सदस्यों को एक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय पत्रकारों ने माला पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही अध्यक्ष सुनील लाल सोरेन,उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गिरि, सचिव अमरकांत, जवाइंट सेक्रेटरी रतन लाल, कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह सहित कार्यकारणी के विजय मिश्रा, सौरव कुमार शुक्ला, संजय कुमार सुमन, मोनू कुमार, राजू प्रसाद, चंदन भट्टाचार्य, राणा, गौतम सहित अन्य सदस्यों को मैकलुस्कीगंज, खलारी, डकरा और पिपवार के पत्रकारों ने माला पहनाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन ने कहा कि जिस तरह से हमलोगों को सम्मानित किया गया मैं सोचा भी नहीं था। ग्रामीण इलाकों में आज पत्रकारों की जो जिम्मेदारियां और चुनौतियां है उनको देखते हुए काम करता रहूंगा। पत्रकारों की सुख सुविधा के लिए रांची प्रेस क्लब हर समय प्रयासरत रहेंगे और उनके हितों और अधिकारों और उनके बुनियादी सवालों को लेकर हमेशा संघर्षरत रहुंगा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए कहा पत्रकारिता की सच्ची जिंदगी और सच्ची पत्रकारिता अंचल में देखी जा सकती है। जहां न हीं सिर्फ उन्हें दूर क्षेत्र का सामना करना पड़ता है बल्कि इसके साथ-साथ वह अपने पत्रकारिता के लिए भी एक नई मकान तलाश करते रहते हैं। ग्रामीण क्षेत्र की परिस्थितियां, उनकी समस्याएं और उनकी खबरें शहरों में बैठे हुए लोगों तक पहुंचे यह उनके लिए यह चुनौती भी होती है।वक्त पर वह खबर भी भेजते हैं हालांकि आज की तकनीकी दौर में उनके लिए खबरें भेजना आसान जरूर हो गया है,लेकिन हम पिछले दो दशकों में उनके संघर्ष को देख सकते हैं कि किस तरह से इन्होंने अपनी पत्रकारिता को जिंदा रखा है और अपनी पहचान को भी और पत्रकारों के अखबार के मीडिया के पहचान को। मेरी तरफ से उन लोगों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं जो ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारिता कर रहे है। मौके पर राकेश सिंह, बसंत पंकज, बिपिन नायक, प्रमोद तिवारी, देवनारायण गंझू, अनिल पांडेय, संजय तिवारी, जितेंद्र राना, अशोक सिंह, जय प्रकाश साहा, अखिलेश गिरि, अरूण चौरसिया, मनोज प्रसाद, सुधीर सिंह, पवन गुप्ता, परवेज आलम, मुमताज अहमद, प्रकाश कुमार, संजय ओझा, संजय गुप्ता, विनीत कुमार सहित रांची और आस पास के पत्रकार मौजुद थे।
रांची प्रेस क्लब में नव निर्वाचित सदस्यों को किया गया सम्मानित
