ढुल्लु महतो गरीब मज़दूर का रोटी छीनने का काम किये है मज़दूर का हाय लगेगा: बिंदवा
पुराने कमिटी को भंग कर नया कमिटी बनाने वाले कथा कथित नेता कौन है: पप्पू सहाय
जितने नेता ग्रुप बनाएं है सभी फर्जी है मज़दूरों को बरगला कर मज़दूरी हड़पना चाहता है. संयुक्त मोर्चा मुहतोड़ जवाब देगा: मंगल चौहान
धनबाद: सिजुआ मोदीडीह श्याम बाजार शिव गंगा मंदिर के प्रांगण में संयुक्त मोर्चा ने प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया गया. पत्रकारों को सम्बोधित करते हुवे पप्पू सहाय ने कहा कि जोगता कोलियरी पहले कंकनी में हुवा करता था जहाँ बाघमारा विधायक का काम चलता था किसी भी मज़दूर को एक पैसा नहीं मिला है. जो लोग पुराने कमिटी को भंग कर नए कमिटी बनाना चाहते है आखिर ये कथा कथित लोग कौन है. न उच्च पदाधिकारी है न स्थानीय कोई अधिकारी है फिर किस हैसियत से पुराने कमिटी को भंग कर दिया गया ये मेरे समझ से परे है. उन्होंने कहा डंप बंद क्यों हुवा था पिछले दिनों एटक ने आंदोलन कर डंप को बंद कराया था. जिसमे ये कथा कथित लोग न एटक का नेता है न आंदोलन में ये लोग शामिल थे. और आज डंप चालू कराने आएं है. ज़ब डंप चालू था तो बंद क्यों किया गया. मज़दूर के पेट में एटक के लोग लात मारने का काम किया है. मज़दूरों का हाय लगेगा. मंगल चौहान ने कहा ये लोग जितने ग्रुप बनाया है सभी लोग फर्जी है मज़दूरों को बरगला कर मज़दूरी हड़पना चाहता है. लेकिन ऐसे कथा कथित नेता को बता देना चाहतें है संयुक्त मोर्चा आज भी मज़बूत है और सारा मज़दूर संयुक्त मोर्चा के साथ है.दिनेश पासवान बाबर अलि ढुल्लु महतो के लड़ाई में जेल गया है.श्री चौहान ने कहा दोनों बहरूपिया रतिलाल टुडू अज़मल अंसारी ढुल्लु महतो का बी टीम है. इन लोग दलाल किस्म का नेता है. डंप में लोडिंग का पैसा मज़दूरों का पसीना सूखने से पहले मज़दूरों के हाथ में जाता है.लेकिन झामुमो के नेता कौन है मज़दूरों का मालिक है. जो उनका बात मज़दूर सुनेगा. संयुक्त मोर्चा के बिंदवा देवी ने कहा हम सभी महिला संयुक्त मोर्चा के है. बहुत मेहनत कर हम सभी लोग संयुक्त मोर्चा बनाएं है. संयुक्त मोर्चा ही कोल डंप चलाएगा वहाँ कोई भी दलाल आ जायगा उसको दलाली सयुंक्त मोर्चा चलने नहीं देगी. मज़दूर के साथ है और मज़दूर के लिए आख़री सांस तक लड़ेंगे. उन्होंने कहा ढुल्लु महतो मज़दूर से रोटी छीनने का काम किया है अब उसे रोटी छीनने नहीं देंगे बल्कि अब रोटी उससे छिनेंगे. मौक़े पर निर्मल निषाद कौशल्या देवी, शांति देवी, गुड़िया देवी, ललिता देवी, सुनीता देवी, हातिम खान, अफसर मियां, कार्तिक चौहान, संतोष चौहान, माया देवी, रिजवान अहमद, गुड्डू अंसारी, सोनी देवी, श्रीधर पांडे, अजय चौहान, सागर चौहान, कृष चौहान, माला देवी, ज्योति देवी, गुज्जर सिंह, अनीता देवी इत्यादि उपस्थित थे.