संजय सागर
बड़कागांव : तलसवार पंचायत के कोयलंग- परेवातरी मुख्य पथ से फुलेश्वर महतो के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण बहुत जल्द शुरू होगा. उक्त पीसीसी पथ का निर्माण विधायक अंबा प्रसाद के विधायक निधि से होना है. सोमवार को देर शाम विधायक अंबा प्रसाद के भाई इंटक प्रदेश सचिव अंकित राज ने कोयलंग परेवातरी पहुंचकर अनुशंसा पत्र ग्रामीणों को प्रदान किया. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह कांग्रेस पार्टी के पंचायत अध्यक्ष संजय महतो ने कहा कि समस्या से अवगत कराते ही विधायक अंबा प्रसाद की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही हैं. विधायक अंबा प्रसाद के अनुशंसा पर 10 करोड़ से भी अधिक लागत की योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है.
मौके पर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, युवा प्रखंड अध्यक्ष आनंद मेहता, मुखिया प्रतिनिधि सह तलशवार पंचायत अध्यक्ष संजय महतो, उपाध्यक्ष संजय साव, मीडिया प्रभारी आनंद प्रसाद कुशवाहा, पंचायत समिति प्रतिनिधि मिथिलेश साव, सुरेंद्र साव, बालेशवर महतो, नारायण साव, छोटू कुमार, जितेंद्र साव, परमेशवर साव सहित कई लोग मौजूद थे.