पैगंबरे इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम के जन्मदिन ‘ईद मिलादुन नबी’ पर मानगो गांधी मैदान से निकलेगी जुलूस

– जुलूस और यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए 500 वॉलिंटियर सेफ्टी टी-शर्ट और आई कार्ड के साथ रहेंगे मौजूद

– बिस्टुपुर अरमारी ग्राउंड में रहेगी वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था, बाइक सवारी युवाओं को जुलूस में स्टंट न करने की दी गई हिदायत

जमशेदपुर : आगामी 28 सितंबर पैगंबरे इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम के जन्मदिन ‘ईद मिलादुन नबी के अवसर पर निकाले जाने वाले 14 वें मोतहदा जुलूस-ए-मोहम्मदी की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसके तहत जुलूस में अनुशासन और मर्यादा बनाए रखने के लिए तंजीम अहले सुन्नत की ओर से दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। साथ ही श्रद्धालुओं और अकीदतमनदो से भारी संख्या में जुलूस में शामिल होने की अपील भी की गई है।

जिसको लेकर जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। उक्त जानकारी जुलूस के आयोजक संस्था तंजीम अहले सुन्नत जमात के उलेमा-ए-कराम द्वारा बिस्टुपुर धातकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम में आयोजित प्रेसवार्ता में मंगलवार दी गई। इस दौरान तंजीम के जनरल सेक्रेटरी प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती जियाउल मुस्तफा कादरी ने बताया कि इस साल नबी की शान में शानदार और भव्य 14 वां मुत्ताहिदा जुलूस-ए मोहम्मदी (संयुक्त जुलूस-ए-मोहम्मदी) निकाला जाएगा। जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। जुलूस में अमन का पैगाम देने वाली हदीसों का प्रदर्शन, इस्लाम की शिक्षा और देश-प्रेम की छवि नजर आएगी। मस्जिदों, मदरसों और गली मोहल्लों में नबी की शान में लिखे बैनर लगाया गया है।

इसके अलावा आकर्षक सजावट भी की गई है। वहीं जनता से खाना-तोहफे के साथ-साथ शिक्षा से जुड़ी सामग्री भी बांटने की अपील की गई है। जुलूस का नेतृत्व उलेमा-ए-कराम करेंगे और जो सबसे आगे रहेंगे। उनके पीछे लोग जुलूस में चलेंगे। जुलूस को नियंत्रित करने के लिए 500 से अधिक वोलेंटियर सेफ्टी टी शर्ट व आईडी कार्ड के साथ मौजूद रहेंगे और ये जुलूस के दौरान यातायात व्यवस्था में सहायता भी करेंगे। जुलूस से आम जनता को तकलीफ न हो, इसका भी विशेष ख्याल रखा जाएगा। जुलूस के दौरान एम्बुलेंस समेत जरूरी वाहनों को जाने के लिए अविलंब रास्ता दिया जाएगा। इसी तरह जुलूस में शामिल होने वाले लोगों से ट्रेलर और डीजे साउंड सिस्टम लेकर न आने की अपील भी की गई है। साथ ही जुलूस में गैर शरई कामों जैसे नकली तलवार आदि के प्रदर्शन पर भी रोक रहेगी। इसके अलावा जुलूस में बाइक और छोटी गाड़ियां पीछे रहेंगे।

जुलूस में सबसे आगे उलेमा-ए-करमा रहेंगे और उनके पीछे आवाम रहेगी। मानगो गांधी मैदान रोड नं 1 के पास बैरियर लगाया जाएगा। जुलूस-ए मोहम्मदी में शामिल उलेमा-ए-करमा मानगो साकची के नर्सिंग होम, एमजीएम अस्पताल, एमटीएमएच में भर्ती मरीजों की बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआ भी करेंगे। बाइक के साथ साथ छोटे बड़े वाहनों के लिए बीएमसी ग्राउंड परिसर में पार्किंग की व्यवस्था होगी। छोटे वाहन जुलूस समाप्ति के बाद कदमा एम-2 गोलचक्कर से मुड़कर वापस जहां से आए थे उसी रास्ते से अपने स्थानों पर जाएगी। 28 सितंबर गुरुवार की सुबह 8:30 बजे के बाद जुलूस-ए-मोहम्मदी मानगो गांधी मैदान से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत वहां रहने वाले तमाम लोगों से अपील की गई है कि वे गांधी मैदान में दिए गए समय पर पहुंच जाएं। ताकि समय पर जुलूस रवाना किया जा सके। वहीं दोपहर 12 बजे साकची आमबागान मैदान में उलेमा-ए-करमा की तकरीर के बाद जुलूस सकची गोलचककर से बढ़कर स्टेट माइल रोड, जुस्को ऑफिस गोलचक्कर से होते हुए सीधा धातकीडीह सेंटर मैदान पहुंचेगा। जहां उलेमा ए कराम की तकरीर, सलातो सलाम, दुआ के बाद जुलूस का समापन होगा।

इसी तरह परसुडीह मगदमपुर और जुगसलाई के जुलुस बिस्टुपुर मेन रोड से होते हुए धातकीडीह पहुचेगी। जबकि टेल्को, गोलमुरी, साकची, कदमा शास्त्री नगर, सोनारी, धातकीडीह, बिस्टुपुर रामदास भट्टा, कदमा न्यू रानी कुदर के जुलुस सीधे आमबगान मैदान में जुलूस-ए-मोहम्मदी में शामिल होंगे। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर धातकीडीह स्थित मक्का मस्जिद में जोहर की नमाज की दो जमात होंगी। पहली जमात दोपहर 1 बजे और दूसरी जमात दोपहर 2.30 बजे होगी। पैगंबरे इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम के जन्मदिन ‘ईद मिलादुन नबी के शुभ अवसर आम छुट्टी रखकर खुशियों का इजहार करें। साथ ही इस दिन मुस्लिम समाज के लोग अपने कारोबार और दुकान को बंद रखें।

जो लोग भी बाइक और चार पहिया वाहनों को लेकर जुलूस में शामिल हो रहे हैं, वे पैदल चलने वाले आवाम के पीछे रहेंगे और आगे आने का प्रयास नहीं करेंगे। नौजवानों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे बाइक से स्टंट न करें। साथ ही बाइक पर दो ही लोग सवार हों और दिए गए रूट पर ही अपने वाहनों को जुलूस के साथ आगे बढ़ाएंगे। वहीं तंजीम के जानिब से जुलूस में शामिल अकीदतमंदों के लिए मानगो गांधी मैदान में पीने का पानी, साकची आम बागान मैदान व धातकीडीह समुदायिक मैदान में लंगर और पीने के पानी की व्यवस्था की रहेगी।

Related posts