Sex Racket. होटल और लॉज में देह व्यापार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है. पुलिस ने बस स्टैंड के पास एक लॉज में छापा मारकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस को लॉज के अलग-अलग कमरे में तीन जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले. साा ही लाॅज के संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है. जिस्मफरोशी का मामला बिहार के कैमूर जिले का है. भभुआ शहर के अखलासपुर में बस स्टैंड के पास स्थित सत्यम साई लॉज में देह व्यापार की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी. इसके बाद भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने सत्यम साइ लॉज में छापेमारी की. इस दौरान लॉज के कमरों की तलाशी लेने पर अलग-अलग कमरे में तीन लड़के और तीन लड़कियां मिलीं. इसके बाद पुलिस लॉज के संचालक सहित 7 लोगों को हिरासत में लेकर भभुआ थाना ले आई.
बस स्टैंड के पास लॉज में चल रहा था देह व्यापार, कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिले 3 जोड़े
