अंगार पथरा ओपी परिसर से शांति समिति की बैठक 

ईद रामनवमी पर्व सभी मिलजुल कर शांति सौहार्द के साथ मनाएं. ओ पी प्रभारी

कतरास : रामनवमी व ईद के मद्देनजर अंगार पथरा ओ पी परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई।शांति समिति के सभी सदस्यों ने दोनों त्योहारों को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में ओपी प्रभारी विशाल दास विधाता ने गाइडलाइन के तहत दोनों त्योहारों को मनाने की लोगो से अपील करते हुए कहा कि बड़ा डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। अखाड़ा दल के सदस्य जानलेवा खेल दिखाने से परहेज करें। खतरनाक खेल ट्यूब आग वगैरह वगैरह खेल नहीं खेलने की अपील की. असमाजिक तत्वों पर पुलिस की नज़र रहेगी. शांति भंग करने वाले को बक्शा नहीं जायगा. मौके पर अजय सिंह, बलराम भुइया, जोगेन्द्र रजक, टिंकू अंसारी, नंदकिशीर भुइयां, भवानी भुइयां, विजय रजवार, पप्पू पासवान, पप्पू कुमार आदि उपस्थित थे।

Related posts