पब्लिक रोड कोयला और राख ढूलाई के विरोध में मिसरोल में हुई बैठक

टंडवा : एनटीपीसी नार्थ कर्णपुरा पावर प्लांट से निकलने वाली फ्लाई ऐश (राख) की ढुलाई पब्लिक सड़क से होने को लेकर लोगों में विरोध का स्वर उठने लगा हैं। मंगलवार को प्रखंड के मिश्रौल हाई स्कूल के पास उत्तरी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई ‌।जिसमें मुख्य रूप से उप प्रमुख जितेन्द्र कुमार सिंह, तेलियाडीह मुखिया महावीर साव उपस्थित हुए। इस दौरान बैठक में टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क से हजारीबाग जिले का कोयला ढुलाई व फ्लाई ऐश ढुलाई आम सड़क से नहीं हो इसको लेकर चर्चा की गई। वहीं जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने कोयला ढुलाई तथा प्रस्तावित फ्लाई ऐश (राख) ढुलाई का कडा विरोध करते हुए कहा की सार्वजनिक सड़क से कोयला व राख की ढुलाई होने से आम जन जीवन के साथ साथ विद्यार्थियों के लिए परेशानी बनी रहती है। राहगीरों को धूल कण का शिकार होना पड़ता है और हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसके बावजूद एनटीपीसी पावर प्लांट से फ्लाई ऐश राख की ढुलाई की जाएगी तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा ।बैठक में आगामी पांच फरवरी को उतरी क्षेत्र के सभी पंचायत क्षेत्र के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आंदोलन की रणनीति बनाने पर चर्चा की जाएगी ।इस मौके पर पूर्व मुखिया प्रयाग राम, गजेन्द्र कुमार,सुरेश यादव, मुजाहिरा अंसारी,जावेद अंसारी, बब्लू वर्मा, मिस्टर अंसारी,ईदरिश अंसारी समेत अनेक लोग उपस्थित थे ‌।

Related posts