पूर्णिमा साहू ने चुनावी वायदे को निभाया

 

बाबूडीह लाल भट्टा में जलापूर्ति को ले टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारियों को दिया निर्देश

 

जमशेदपुर : सिदगोड़ा बाबूडीह लाल भट्टा जलापूर्ति योजना को शीघ्र पूरा करने के लिए सोमवार जमशेदपुर पूर्वी से नवनिर्वाचित विधायिका पूर्णिमा साहू ने टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) के अधिकारियों को बुलाकर अपने चुनावी वादे को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि 90 दिनों के अंदर कार्य योजना को पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक घर तक पाइप-लाइन के माध्यम से स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। यह स्पष्ट किया कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करूंगी। अधिकारियों से आग्रह है कि 2018 में शिलान्यासित इस योजना को जल्द से जल्द पूरा कर जनता को समर्पित करें।

Related posts