राँची: आज पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन झारखंड और वेटरन ऑर्गेनाइजेशन आफ झारखंड दोनों के बैनर तले सेवारत सैनिक राजेश पोद्दार जो गोड्डा जिले की रहने वाले हैं, उनके साथ पूर्व में जमीन विवाद को लेकर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा पहले मारपीट किया गया था उसके एक महीने बाद 14 अक्टूबर 2023 को उनकी माता जी का अपहरण कर हत्या किया गया। इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस का कार्यशैली न्यायपूर्ण नहीं होने की वजह से इस केस की जांच सीबीआई से करवाने का मांग को लेकर आज राज भवन के सामने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।इस मौके पर पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अरविंद ओझा ने कहा कि अगर ठाकुरगंटी थाना प्रभारी पूर्व में सेवारत सैनिक राजेश पोद्दार जी के साथ हुवे मारपीट पर संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई किया होता तो शायद उनकी माता जी का हत्या नहीं होता इसलिए थाना प्रभारी को अभिलंब बर्खास्त करना चाहिए और मामले का सीबीआई जांच कर दोषियों को फांसी देना चाहिए और उदाहरण पेश करना चाहिए ताकि सरहद पर तैनात जवानों का मनोबल बढ़े और ये महसूस हो कि हमारे अनुपस्थिति में हमारे परिवार और जमीन की रक्षा झारखंड सरकार और वहां के पुलिस प्रशासन कर रही है वही वेटरन इंडिया झारखंड के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट की भूमि पर सैनिकों और उनके परिवार के साथ इस तरह का घटना कहीं से भी उचित नहीं है इस पर झारखंड सरकार उचित कार्रवाई करें नहीं तो धरना प्रदर्शन एक दिवसीय नहीं आगे भी न्याय नहीं मिलने तक लगातार जारी रहेगा। बाद में राज्यपाल महोदय, मुख्यमंत्री , डीजीपी,रक्षामंत्री भारत सरकार, महामहिम राष्ट्रपति को अलग अलग माध्यमों से ज्ञापन दिया/सौपा गया।इस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष अरविंद ओझा, उप कोषाध्यक्ष वासुदेव साहू, मीडिया प्रभारी मनोरंजन कुमार, रांची जिला अध्यक्ष मनोज सिंह, सचिव मुकेश सिंह, हजारीबाग जिला अध्यक्ष शंकर सिंह, वरिष्ठ वरिष्ठ सलाहकार हनी. कैप्टन अवध कुमार भारती, सदस्य देवेंद्र यादव, बिंदेश्वरी प्रसाद, मनोज पाठक, बी के ओझा, रामदयाल उराव के साथ साथ सैकड़ो पूर्व सैनिक शामिल थे।