सिमरिया: आज 20 जून 2024 गुरुवार को पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट ऐसोसिएशन चतरा जिला इकाई द्वारा सेवानिवृत्ति सैनिक स्वर्गीय भुनेश्वर गोप के मृत्यु उपरांत उनके परिवार जनों को ₹10000 का चेक देकर आर्थिक सहयोग किया। साथ ही चतरा जिला के जिला अध्यक्ष मोहन कुमार शाहा तथा कोषाध्यक्ष उपकार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष किशुन राम तथा प्रखंड उपाध्यक्ष अमृत साव जी के द्वारा संयुक्त रूप से कहां गया कि पीड़ित परिवार के साथ पूर्व सैनिक होने के नाते तत्परता के साथ खड़े है, और पीड़ित परिवार को सैन्य सुविधा में किसी प्रकार का कमी होगा तो हम लोग संगठन के माध्यम से हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार है।
बताते चलें कि स्वर्गीय भुनेश्वर गोप, पिता स्वर्गीय द्वारिका गोप माता मुलिया देवी के पुत्र थे । और पिछले साल ही सेना से सेवानिवृत हुए थे। ये सिमरिया प्रखंड, ग्राम चाड रम के निवासी थे। लू लगने के कारण इनकी मृत्यु 07 जून को हो गया था।
इस कार्यक्रम में संगठन के कोषाध्यक्ष श्री उपकार सिंह, चतरा जिला अध्यक्ष मोहन कुमार शाहा, प्रखंड अध्यक्ष किशुन राम, प्रखंड उपाध्यक्ष अमृत साव के साथ-साथ दर्जनों ग्रामीण शामिल हुए।