जमशेदपुर : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर ने ईसीएचएस से जुड़े पूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर ओआईसी से मुलाकात की। पूर्व सैनिकों का काम सैन्य हितों की रक्षा के साथ-साथ सेवानिवृत्ति और नए साथियों के ईसीएचएस से जुड़ी वेलफेयर को ध्यान में रखना है। क्या ईसीएचएस के सभी जगहों पर जमशेदपुर जैसे ही हालात हैं क्या? फिर सैन्य हित और समाज हित में सैनिक होते हुए आवाज उठाने से हम पीछे नही हट सकते। इसी क्रम में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के 50 सदस्यीय टीम ने समस्या के समाधान के लिए ईसीएचएस पहुंचकर ओआईसी से दवा की अनुपलब्धता के बारे में भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने एमएच सीओएमडीटी से बात कर आश्वासन दिया कि 7 दिनों के अंदर इसे उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी। साथ ही सैनिक कल्याण से जुड़े कुछ पत्र की कॉपी भी दी गई। वहीं यह निर्णय भी लिया गया की हर माह एक प्रतिनिधिमंडल ईसीएचएस से जुड़े मुद्दों के लिए ओआईसी से मुलाकात करेगा। मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष विनय यादव, राज्य मंत्री सिद्धनाथ सिंह, अवधेश कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, एसके सिंह, अनिल कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, कमलेश कुमार, निरंजन सिंह, प्रवीण कुमार पांडे, राजीव कुमार, संजय कुमार, दलबीर सिंह, केएन सिंह, भारत, किशोर कुमार, कुंदन सिंह, रमेश प्रसाद, निर्मल कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के सदस्य ईसीएचएस से जुड़े मामले में ओआईसी से मिलकर व्यवस्था के प्रति जताया आक्रोश
