Md Mumtaz
खलारी: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अंबेडकर के जिला संगठन सचिव सह अम्बेडकर विचार मंच के महासचिव श्याम जी महतो ने खलारी सीमेंट फैक्ट्री प्रबंधन तथा उनके बिचौलियों के द्वारा सेवानिवृत्त हुए लोगों एवं उनके आश्रितों पर कानूनी भय तरह-तरह के दांव-पेंच लगाकर खाली कराए जाने को लेकर एक प्रेस बयान जारी किया। प्रेस बयान में श्री महतो ने कहा कि खलारी सीमेंट फैक्ट्री के फैक्ट्री प्रबंधन तथा उनके बिचौलियों के द्वारा खलारी सीमेंट फैक्ट्री से सेवा निवृत्त हुए कामगारों तथा उनके परिजनों को कानून का भय तथा तरह-तरह के हथकंडे अपना कर उनके क्वार्टरो को पूर्व में भी खाली कराए गए हैं और अब भी वकील के द्वारा क्वार्टर खाली कराए जाने के नोटिस लोगों को भेजा जा रहा है यह मानवता के विरूद्ध है साथ ही उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि एसीसी ने सिर्फ फैक्ट्री बेची है क्वार्टर नहीं साथ ही झारखंड सरकार के द्वारा इन क्वार्टरो में पानी, बिजली की सुविधा प्रदान की जिसका क्वार्टर के लोगों के द्वारा झारखंड सरकार को शुल्क जमा कर रहे हैं। यानी क्वार्टर का मालिकाना हक फैक्ट्री से सेवानिवृत्त कर्मचारियों या उनके आश्रित है रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अंबेडकर एवं अम्बेडकर
अम्बेडकर विचार मंच के सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा उनके परिजनों के साथ है तथा पूंजिपतियों का अधिनायक प्रवृत्तियां का विरोध करता वहीं सभी पंचायत प्रतिनिधियों, राजनीतिक प्रतिनिधियों , समाजिक संगठनों से अपील करते हुए कहा कि सभी एकजुट होकर खलारी सीमेंट फैक्ट्री के सेवानिवृत्त कर्मचारियों और उनके आश्रितों का सहयोग करें । साथ ही उन्होंने झारखंड सरकार से आग्रह करते हैं कहा कि सभी क्वार्टर और जमीन सरकार की है सरकार लीज अधिनियम के तहत क्वार्टर को उनके आश्रितों के नाम आबंटित करने की बात कही।