क्वार्टरो की समस्याओ को लेकर प्रखंड मुख्यालय सभागार पहुंचे एसीसी सिमेन्ट फैक्ट्री सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ लोगों की बातों को नजरंदाज करते आए कांके विधायक समरीलाल

वही पश्चिमी जिप सदस्य सरस्वती देवी और विधायक समरीलाल के बीच विधानसभा के जैसे गहमागहमी देखने को मिला। कांके विधायक लागातार यह कहते नजर आएं कि इस बातो को पहले ही विधानसभा में दर्ज करा चुके हूं। आप देर कर गए जिला परिषद महोदय और अपना पल्ला झाड़ दिया

खलारी: खलारी दौरे पर पहुंचे कांके विधायक समरीलाल से एसीसी सिमेन्ट फैक्ट्री से सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के लोगों ने शुक्रवार को खलारी प्रखंड मुख्यालय सभागार अपनी समस्याओ रखा । जिसके बाद पश्चिमी जिप सदस्य सरस्वती देवी ने भी सेवा निवृत्त कामगारों की समस्याओ को प्रमुखता से रखने की कोशिश की जिस पर कांके विधायक समरीलाल और जिप सदस्य सरस्वती देवी के बीच हुए हो हंगामे में विधानसभा का एक दृश्य खलारी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में देखने को मिला जिसमें कांके विधायक लागातार यह कहते नजर आएं कि इस बातो को पहले ही विधानसभा में दर्ज करा चुके हूं। आप देर कर गए जिला परिषद महोदय वही विधायक के इन बातों से जिप सदस्य सहित एसीसी सिमेन्ट फैक्ट्री के सेवानिवृत्त कामगार नाराज नजर आएं वही विधायक के इस रवैए से संध के रामप्रीत यादव ने कहा की खलारी प्रखंड में विधायक के दौरे की सूचना मिलने के बाद एसीसी फैक्ट्री से सेवा निवृत्त कामगार और उनके आश्रित 11:30 मिनट से प्रखंड मुख्यालय में लगातार एक बजकर 20 मिनट के घंटों इंतेजार के बाद पहुंचे और इसके बाद प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में उपस्थित ग्रामीणों को खलारी सीएचसी को लेकर विधानसभा में कहे गए अपने बयान और अपनी उपलब्धियां गिना रहे थे। लेकिन सेवा निवृत्त कामगारों की समस्याओ को सुनना गवारा नहीं समझा । साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान संजय रुंगटा के द्वारा एसीसी कम्पनी के द्वारा बनाए गए क्वार्टर को अपना बता कर बेचने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही पूर्व से रह रहे एसीसी कामगारों को निकालने का कार्य किया जा रहा है जबकि संजय रुंगटा के द्वारा किया जा रहा ये कार्य पूरी तरह अबैध है वही फैक्ट्री के मालिक पर आरोप लगाया कि सरकार की सैकड़ों एकड़ जमीन पर कब्जा रखने उसमें बने भवनों से किराया वासूलने सहित सरकारी भूमि पर अबैध कब्जा व बेचने का कार्य भी किया जा रहा है। इस दौरान असंतुष्ट कामगार नाराज हैं तथा विधायक द्वारा किए गए व्यवहार से नाखूश है एसीसी सिमेन्ट फैक्ट्री के सेवानिवृत्त कामगार।

Related posts