गिरिडीह:-जमुआ प्रखंड के धोथो स्थित नवासेर में संचालित मदरसा जामिया का़दरिया ओवैसिया में कल 20 फरवरी को एक जलसे का आयोजन किया जाएगा।
इस बाबत जानकारी देते हुए आलिमों ने बताया कि जलसे के दौरान मदरसे में पढ़ने वाले कुल 14 बच्चों की दस्तारबंदी की जाएगी। कहा कि कल दिन में औरतों के लिए भी एक खास जलसे का आयोजन किया जाएगा।
बताया गया कि जलसे में मुफ्ती मोहम्मद शमसुद्दीन, मौलाना यूनुस रज़ा,शाह नूर अताई, मौलाना इस्माइल रिज़वी, मौलाना अलाउद्दीन चतुर्वेदी, मुबारक हुसैन मुबारक, फिरोज़ अम्बर, शर्फुद्दीन शर्फ एवं अन्य कई उलेमा व शोअरा शिरकत करेंगे।