राहुल गांधी कारीगर बन चलाई आरी

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित फर्नीचर मार्केट पहुंचे और वहां कारीगरों से मुलाकात की। इसको लेकर उन्होंने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर बढ़ई भाइयों से मुलाकात की। ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं। मजबूती और खूबसूरती तराशने में माहिर। काफी बातें हुईं, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की। बीते गुरुवार को ही कांग्रेस नेता ने रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की थी। इस दौरान राहुल ने कुली की ड्रेस पहनकर यात्रियों का सामान भी उठाया था।

इससे पहले राहुल ट्रैक्टर चलाते नजर आए थे। उन्होंने किसानों के साथ धान भी रोपा था।बीते कुछ दिनों में कांग्रेस नेता की इस तरह की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। कभी वह दिल्ली में मोटर मैकेनिकों के साथ दिखते हैं तो कभी ट्रक ड्राइवरों से बात करते हुए। कभी यूपीएसएसी तैयारी कर रहे छात्रों के बीच पहुंच जाते हैं तो कभी कॉलेज कैन्टीन में खाना खाते नजर आते हैं।


कुली बन सुना उनका दर्द: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 21 सितंबर को नई दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की। उन्होंने कुलियों से बात की और उनकी परेशानियों को भी सुना। इस दौरान राहुल ने कुली की ड्रेस पहनकर यात्रियों का सामान भी उठाया। जब वायरल सब्जी विक्रेता से मिले राहुल: 14 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में सब्जी विक्रेता रामेश्वर से मुलाकात की। राहुल गांधी ने रामेश्वर रामेश्वर के साथ खाना भी खाया। सब्जी विक्रेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें वह टमाटर की बढ़ी कीमतों के कारण आ रही मुश्किलों पर बात करते हुए भावुक हो गए थे।

धान की रोपाई की: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आठ जुलाई की सुबह अचानक हरियाणा में सोनीपत जिले के बरोदा क्षेत्र में पहुंचे। यहां उन्होंने गांव मदीना के खेतों में पहुंचकर किसानों और मजदूरों से बातचीत की। फसल की जानकारी ली। धान की रोपाई की। रास्ते में कई जगह वह खेतों में रुके। मदीना में उन्होंने खेतों में धान रोपाई की जानकारी ली और खुद भी मजदूरों के साथ धान रोपने लगे। इस दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीणों से भी उन्होंने बातचीत की। उन्होंने खेत में धान की रोपाई से पहले जमीन तैयार करने को ट्रैक्टर भी चलाया।

इस दौरान उन्होंने ट्रक ड्राइवर से लंबी बातचीत की और उनके रोजमर्रा के जीवन के बारे में जाना। कांग्रेस के मुताबिक, भारत के साथ-साथ विदेश में भी लोगों को सुनने की यात्रा को जारी रखते हुए कांग्रेस नेता वाशिंगटन डीसी से न्यूयॉर्क तक ट्रक ड्राइवर तलजिंदर सिंह विक्की गिल और उनके साथी रंजीत सिंह बानीपाल के साथ 190 किलोमीटर की ‘अमेरिकी ट्रक यात्रा’ पर निकले।

Related posts