रामगढ़ : भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान पिछले दो दिनों से राहुल गांधी कोयलांचल से होकर गुजर रहे हैं। सोमवार को रामगढ़ से रांची जाने के क्रम में चुटूपालू घाटी में कोयला ढो रहे मजदूरों को देखकर राहुल गांधी ने अपने काफिले को रोक दिया।
इस दौरान उन्होंने कोयला मजदूरों का दर्द बांटा और उनसे उनकी हालत के बारे में चर्चा की। राहुल गांधी ने कोयले से लदे साइकिल को भी कुछ दूर तक ले जाने में उनकी मदद की। न्याय यात्रा के दौरान रविवार की शाम भी गोला डीवीसी चौक पर मजदूरों के दर्द पर राहुल गांधी ने चर्चा की थी। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को रोजगार के रास्ते से दूर कर दिया है। देश के सारे संसाधनों को निजी उद्योगपतियों के हाथों में देकर ठेका पर मजदूर बहाल किए जा रहे हैं। इस व्यवस्था के खिलाफ वे लगातार आंदोलन भी कर रहे हैं।