धनबाद: जिला प्रशासन ने रविवार सुबह करीब 08:00 बजे धनबाद जेल में छापेमारी करने पहुंची। टीम का नेतृत्व धनबाद एसडीएम उदय रजक कर रहे थे। उनके साथ ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी अजीत कुमार एवं डीएसपी सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थें।
टीम ने जेल के भीतर अमन सिंह हत्याकांड के आरोपियों के साथ-साथ महिला एवं पुरुष वार्ड को लगभग दो घंटे तक खंगाला। इस दौरान टीम को वहाँ से नेल कटर, कैंची, चिलम, खैनी, चुनौटी के अलावा अन्य किसी भी तरह की आपत्तिजनक चीजें नहीं मिली।