लातेहार मंडल कारा में छापेमारी, नहीं मिली आपत्तिजनक सामग्री

संवाददाता
लातेहार : रविवार की देर रात लातेहार मंडल कारा, में औचक छापेमारी की गयी। छापामारी अनुमंडल पदाधिकारी परवेज आलम और एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में किया गया। छापेमारी के लिए कुल सात टीमों का गठन किया गया था और इसमें तकरीबन एक सौ जवान शामिल थे।हाला कि इस छापेमारी में आपित्तिजनक सामान नहीं मिले। इस सम्बन्ध में पदाधिकारियों ने बताया कि यह एक रूटीन चेकअप था। मंडल कारा में एक-एक वार्ड की सघनता से जांच की गयी। आपतिजनक सामग्री नहीं मिली है। पदाधिकारियों ने बताया कि बंदियों ने जेल में मच्छर होने की शिकायत की है। जिसे दूर किया जायेगा। छापेमारी टीम में अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो, प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप साव व सार्जेंट मेजर राजकुमार लकड़ा आदि शामिल थे।

Related posts