कतरास: रेल थाना काण्ड संख्या 01/23 के तहत दिनांक 20 मार्च 2023 को रेलवे थाना के गार्ड के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे अभियुक्त रवि कुमार महंत पिता स्वर्गीय लक्ष्मी दास महंत साकीम 6 नंबर चानक लड़कडका आकाश किनारी थाना कतरास जिला धनबाद के खिलाफ आज कतरास थाना रेल प्रभारी नवीन रजक के द्वारा हाजिर होने के लिए इश्तिहार चिपकाए गया। जबकि इसी मामले में एक अभियुक्त को पड़कर पहले ही जेल भेज दिया गया है। रेल थाना प्रभारी नवीन रजक ने बताया कि दिनांक 8 जनवरी 2024 तक अभियुक्त को जवाब देही के लिए हाजिर होना आवश्यक है। हाजिर नहीं होने पर आगे की कानूनी प्रक्रिया की जाएगी।
रेल थाना प्रभारी ने फरार चल रहे अभियुक्त को हाजिर होने के लिए इश्तिहार चिपकाए
