भारतीय क्लब में रेल आंदोलनकारी निमाई दा को याद किया गया

भारतीय क्लब के सदस्य हस पूर्व शिक्षक महादेव चटर्जी द्वारा दो संग्रह पुस्तक, कालो माट्टी और शेष प्रश्नों जैसी पुस्तक का विमोचन किया गया।

 

धनबाद: कतरास भारतीय क्लब कतरास के सदस्य सह पूर्व शिक्षक महादेव चटर्जी द्वारा बंगला भाषा मे रचित दो कविता संग्रह पुस्तकों( काली माटिर एवं शेष प्रश्नों) का विमोचन रविवार की संध्या भारतीय क्लब कतरास में किया गया. इससे पहले क्लब के पूर्व उपाध्यक्ष स्वर्गीय निमाई दा के शोक में शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें भारतीय क्लब के उपस्थित सभी सदस्यों ने निमाई दा के तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया. वहीं पुस्तक विमोचन करते हुए महादेव चटर्जी ने लिखी गई पुस्तक के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की. इसके पश्चात अधिवक्ता व धनबाद बार एशोसिएशन के पूर्व महासचिव दीपनारायण भट्टाचार्य, प्रभात मिश्रा आदि कई वक्ताओं ने भारतीय क्लब के पूर्व उपाध्यक्ष स्व० निमाई दा के समाज मे दिए गए योगदान को याद किया तथा समाज मे बंगला भाषा की महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक महादेव चटर्जी ने किया.मौके पर महादेव चटर्जी, उमेश ऋषि, सकलदेव प्रमाणिक, अनूप कुमार चक्रवर्ती, जयेश चावड़ा, सुब्रत, अमित चक्रवर्ती, कंचन चटर्जी, सोनु शर्मा, राजकुमार प्रामाणिक, पिंटू, जय मजूमदार, धीरेंद्र बर्मन, सुमित बनर्जी, नरेश दास, रामचन्द्र पासवान, अधिवक्ता दीपनारायण भट्टाचार्य, जयदेव बनर्जी अधिवक्ता ,प्रभात मिश्रा, मोहम्मद के हुसैन, मोहम्मद शौकत खान, दिलीप पंडित, त्रिवेणी रवानी आदि उपस्थित थे.

Related posts