रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा रेल चौड़ीकरण व स्थानीय लोगों को नियोजन देने हेतु दीप नारायण सिंह ने रेल मंत्री को पत्र सौंपा

कतरास: दिनांद 29/12/2023 को जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने गिरीडीह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत तेतुलमारी निचित पुर, मतारी, रामाकुंडा, पारसनाथ, कतरास, फुलारीटांड, चंद्रपुरा आदि रेलवे स्टेशनों पर बेहतर रेल यात्री सुविधा उपलब्ध कराने एवं रेल चौड़ीकरण कार्य में स्थानीय लोगों को नियोजन देने हेतु नई दिल्ली पहुंच रेल मंत्री के नाम रेल मंत्रालय को पत्र सौंपा। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से दुसरे प्रदेशों के रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधा उपलब्ध है, उस प्रकार की सुविधा झारखंड प्रदेश के गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों पर नहीं है। जबकि धनबाद रेल मंडल राजस्व के मामले में देश में अव्वल है। श्री सिंह ने कहा कि हावड़ा से मुगलसराय तक रेलवे में चौड़ीकरण का कार्य हो रहा है। जिसको डी.एफ.सी.सी.आई.एल. कर रही है। परंतु चौड़ीकरण कार्य में स्थानीय एवं प्रभावित लोगों को नियोजन नहीं दी जा रही है। श्री सिंह ने आग्रह करते हुए कहा कि झारखंड के प्रभावित लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। इस पर रोक लगाई जाए, अन्यथा जदयू पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। इस दौरान जदयू बोकारो जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो भी उपस्थित रहे।

Related posts