बड़कागांव : भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश कुमार गुप्ता ने महिला एवं बाल विकास मंत्री, भारत सरकार अन्नपूर्णा देवी से उनके चाराडीह आवास में मिलकर 18451 / 18 452 हटिया पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस का विस्तार भाया बरकाकाना, हजारीबाग टाउन के रास्ते कोडरमा तक करने हेतु एक ज्ञापन सौंपा. आग्रह किया है कि इस संबंध में रेल मंत्रालय से संपर्क कर इस ट्रेन का विस्तार कोडरमा तक करवाया जाए. राजेश गुप्ता ने कहा कि झारखंड का पड़ोसी राज्य उड़ीसा का पूरी शहर एक धार्मिक और पर्यटन केंद्र है. जहां लोग बड़ी संख्या में यात्रा करते हैं.यदि इस ट्रेन का विस्तार कोडरमा तक हो जाता है ,तो इस क्षेत्र के लोगों के लिए पूरी की यात्रा करना सुगम एवं कम खर्चे में संभव हो पाएगा.