पीएम मोदी ने रामगढ़ में रेलवे ओवरब्रिज और पतरातू में तीन अंडरपास रेलवे पुल का किया ऑनलाइन उद्घाटन

रामगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को विकसित भारत का रेल योजना के तहत सोमवार को बड़ी सौगात दी है। इसमें रामगढ़ जिला भी लाभान्वित हुआ है। रामगढ़ शहर के बिजोलिया में रेलवे ओवरब्रिज और जिले के पतरातू प्रखंड में तीन रेलवे अंडरपास का उद्घाटन हुआ है। दोनों स्थानों पर उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर रेलवे के अधिकारियों के द्वारा समारोह का आयोजन किया गया।

इस समारोह में एलईडी के माध्यम से उद्घाटन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लोगों ने देखा। पतरातू में आयोजित कार्यक्रम में सांसद जयंत सिन्हा भी शामिल हुए। पतरातू प्रखंड के जयनगर रेलवे डीजल साइड में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ऑनलाइन उद्घाटन किया गया। इस दौरान एडीआरएम अमित कुमार सहित रेलवे के कई अधिकारी मौजूद थे।

Related posts