बारिश में बीस फिट का कुआं बहने से किसानों को क्षति

 

संजय सागर

बड़कागांव : बड़कागांव के चिरैया नदी के तट पर बारिश के कारण 20 फीट का कुआं सहित खेत का कुछ हिस्सा बह गया. कुएं के मलबे के साथ कृषक रामधनी महतो , झमन प्रसाद, चंद्र देव महतो बालेश्वर महतो का सिंचाई करने वाला मोटर व पाइप, एवं बिजली के खंभे बह गया. रामधनी महतो ने बताया कि हम तीन भाई मिलकर 1980 में 20 फिट का कुआं का निर्माण किए थे. इससे 5 एकड़ से अधिक खेतों में सिंचाई होती थी . यहां सालों भर खेती करते हैं . 5 एकड़ जमीन में गन्ना, धान ,मकई, गेहूं, टमाटर, बैंगन , भिंडी , आदि फसल उपजाते हैं. कुएं को बह जाने के कारण बरसात के बाद खेतों में सिंचाई नहीं हो पाएगी. उन्होंने कहा कि सिंचाई करने के लिए कुएं का निर्माण एवं खेतों को बचाने के लिए 200 मीटर तक गार्डवाल बनाने की जरूरत है. इसलिए जिला प्रशासन से किसानों ने डीएमएफटी फंड से कुएं व गार्डवाल बनाने की मांग की है.

Related posts

Leave a Comment