पांडू प्रखंड की प्रखंड की नदियां उफान पर, जन जीवन अस्त व्यस्त

 

मेदिनीनगर: पांडू प्रतिनिधि पांडू प्रखंड में दिन शनिवार की रात्रि से हो रही भारी बारिश ने मचा तबाही प्रखंड के बाकी नदी धुरिया नदी झांसी नदी खुझा नदी सहित कई नदियां खतरे के निसान से ऊपर बह रही है, पांडू प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में घुसा नदी का पानी, जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त ,वही मुख्यालय से कई गांव की आवा गमन हुआ बाधित, कई पुल के ऊपर बह रही है नदी की पानी,बताते चले की पांडू पंचायत सचिवालय में नदी का पानी घुसा कई तरह की कागजात खराब होने की आसंका , स्त्रोनत उच्च विद्यालय डाला कलां में चावल गोदाम में घुसा पानी लगभग 10 किवंटल चावल डूबा वही पीडीएस के गोदाम पांडू में दो से ढाई फीट तक नदी का पानी घुसा सैकड़ो बोड़ा चावल गेहूं पानी में डूबा ,सब्जी मार्केट में कई झोपड़ियां नदी की तेजी धार में बह गई, वहीं ग्राम करमडीह में संत कुमार सिंह उर्फ अलकारी सिंह के घर में 5 से 6 फीट तक नदी की पानी का जमाव, सारा सामान हुआ बर्बाद ,अभी भी बारिश जारी है क्षेत्र की स्थिति भयावह बनी हुई है ,वही रतनाग पंचायत के बेलहरा में नदी किनारे रखे कई गुमटियां बह गई ,पांडू बजार में घुसा बाकी नदी का पानी ग्रामीण परेशान ग्राम बेलहरा में बना पुल के अप्रोच तेज धार में बह जाने से आवा गवन बाधित पांडू के बाकी नदी उफान पर जिसमे कई गुमटी किराना दुकान शेलून नदी में समाया वही पांडू पुलिस कुमार सौरभ का अपील भी लोगो को बार बार दिया जा रहा है।तेज धार में पांडू प्रखंड के कई किसानों का नदी में सिंचाई के लिए लगाया गया पंप एवम फीता का पता नही।

Related posts

Leave a Comment