मेदिनीनगर: पलामू बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर पलामू जिले में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने इस जिले को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बीच जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 29 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। शुक्रवार को भी बारिश का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग ने बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।गुरुवार सुबह से लेकर दोपहर तक बारिश हुई और दिन भर बादल छाए रहे। इसका जनजीवन पर असर पड़ा। सुबह से लेकर दोपहर एक बजे तक बारिश होते रही। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार शाम 5.30 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक 29 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। जून से लेकर अब तक पलामू जिले में 952.3 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है, जो औसत बारिश से 14 प्रतिशत ज्यादा है। जिले में औसत बारिश अब तक 791.978 प्रतिशत होनी चाहिए थी। डालटनगंज में औसत से कहीं ज्यादा बारिश हुई है। अब तक यहां 1295.77 एमएम बारिश हुई है। गढ़वा जिले में औसत बारिश से 22 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है और 1092.006 एमएम बारिश अब तक रिकार्ड की गई है, जो पूरे राज्य में दूसरे स्थान पर है।वही शुक्रवार को भी बारिश ने लोगो को घर से निकलना दुभर कर दिया।सुबह से ही रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा।जरूरी काम से ही लोग छतरी के सहारे अपने घर से निकलते हुवे देखे गए।