संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव के ग्राम अम्बाजीत में एनटीपीसी के बादम कोल खनन परियोजना की जनसुनवाई ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीण के मांग पर अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने अंतत 4:00 बजे शाम में जनसुनवाई रद्द होने की घोषणा की. यह जन सुनवाई 10:00 बजे प्रात : से लेकर 4 : 00 तक था .जनसुनवाई 101 एकड़ भूमि अधिग्रहण को लेकर आयोजित की गई थी. जनसुनवाई हजारीबाग उपायुक्त कार्यालय के पत्रांक संख्या 2116 दिनांक 3. 12.2024 के तहत आयोजित की गई थी . जन सुनवाई की अध्यक्षता अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने की.
सीओ को रैयतों ने घेरा
________________
जनसुनवाई के स्थल में रैयतों ने सुबह 10:00 बजे से ही सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद हुए और विरोध करते रहे . साथ ही साथ ग्रामीणों द्वारा मौजूद पदाधिकारी को तब तक घेरे रहा, जब तक लिखित आदेश नहीं मिला . तथा सोमवार शाम 4:00 बजे अंचल अधिकारी ने लिखित रूप से जनसुनवाई रद्द करने की घोषणा की. इसके बाद सभी ग्रामीण जनसुनवाई स्थल से अपने अपने घर गए .हालांकि ग्रामीणों द्वारा बीच बीच मे पत्रकारों और पदाधिकारी के ऊपर अपना आक्रोश व्यक्त किया. कंपनी में के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया .मौके पर हजारीबाग एसडीओ अशोक कुमार, बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार, बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल समेत दर्जनों पुलिस बल व सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे.