हरपल असुरक्षित महसूस करने वाली बहन भाई के कलाई में बांधती है सुरक्षा कवच, जिन्हें महफूज रखने का ले संकल्प: अविनाश देव

संत मरियम आवासीय विद्यालय के सैकड़ो भाइयों के कलाइयों में बंधी स्नेह, समर्पण और जिम्मेदारियों का अटूट बंधन

 

मेदिनीनगर: सोमवार को बड़े ही धूमधाम से रक्षा बंधन का त्योहार संत मरियम विद्यालय के बच्चों के साथ मनाया गया। आवासीय बच्चों ने प्रांगण में रक्षा बंधन का महफिल सजाया और हॉस्टल के लड़के हॉस्टल के लड़कियों से अपने कलाई में राखी बंधवा कर आपसी भाई बहन के प्रेम को जताया। जिन बच्चों के भाई नहीं है बहन नहीं है बड़े ही उत्साह से राखी बांध व बंधवा कर उत्साहित हुए। इस मौके पर भाइयों ने संकल्प लिया और एक मुश्त स्वर से कहा देश में बहनों के साथ जो दुष्कर्म हो रहा है शायद हमारे संस्कार और सनातन संस्कृति की दोष है। हम सभी संत मरियम विद्यालय के जीरो ग्राउंड से संकल्प लेते हैं बहनों के साथ हो रहे दुष्कर्म हत्या और शोषण के खिलाफ मरते दम तक मुकाबला करेंगे। बच्चियों ने बहुत ही चाव से हमे राखी बांधी तिलक लगाई आरती उतारी और विद्यालय के अनुशासन शिष्टाचार्य का जिक्र करते उन्मुक्त कंठ से कही अविनाश भैया हम घर से भी हॉस्टल में सुरक्षित एवं बेहतर महसूस करते हैं। उम्मीद करते हैं विद्यालय का यह अनुशासन बरकरार रहेगा। विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने सैकड़ो बहनों से अपने कलाई में रक्षा सूत्र बंधवाते हुए रक्षाबंधन के ऐतिहासिक धार्मिक सांस्कृतिक महता को बताए और हुमायु को कर्णावती के चिट्ठी को चर्चा किए। भाईयों के सरपरस्ती में बहन महफूज रहे यही हमारी कामना है। साथ ही इन्होंने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि जो बहन हर पल असुरक्षित महसूस करती है वही बहन अपने भाई को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा कवच बांधती है, हम सभी भाइयों को संकल्प लेना होगा कि जिस तरह से बहनें हमारे कलाइयों में रक्षाबंधन बांधकर सुरक्षित रखने केलिए भगवान से दुआ मांगती है उसी प्रकार हम सभी भाइयों का यह कर्तव्य होगा कि देश के हर बहन सुरक्षित रहे, महफूज रहे, रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं,बधाई। इस मौके पर प्रधानाचार्य कुमार आदर्श,हॉस्टल सुप्रिंटेंडेट उत्कर्ष देव एवं विद्यालय परिवार मौजूद रहे।

Related posts