मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने का लिया गया निर्णय
बड़कागांव : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र के जन्मोत्सव के अवसर पर मनाए जाने वाला रामनवमी पूजा 2024 के लिए तलसवार में ग्रामीणों की बैठक की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष रामनवमी पूजा धूमधाम एवं भव्य तरीके से मनाया जाएगा इसके लिए आने वाले मंगलवार को मंगला जुलूस, अष्टमी की रात नगर भ्रमण शोभायात्रा, नवमी की सुबह नयाटांड में पारंपरिक हथियारों एवं जुलूस के साथ झंडा मिलान एवं नवमी को ही दोपहर में हरली मेलाटांड़ में जीवंत झांकी प्रदर्शन, भव्य जुलूस एवं लाठी भाला प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने को लेकर पूजा समिति का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष देवनंदन राणा, उपाध्यक्ष रामविलास महतो, सचिव कौलेश्वर महतो, उपसचिव सुभाष राणा, कोषाध्यक्ष अजय राणा, मीडिया प्रभारी मनोज प्रभाकर, संयोजक संजय कुमार (मुखिया प्रतिनिधि), उपसंयोजक विशुन देव राणा, कार्यकारणी सदस्य संदीप कुमार (झांकी डायरेक्टर), राजेश साव, मनोज महतो, सुदर्शन कुमार, टुकेश्वर साव, नरेंद्र कुमार, उमेश साव, जितेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार (पिंटू), प्रकाश राणा, कृष्णा राम, दीपेंद्र राणा, चूरामन राणा, विकाश कुमार, तिलेश्वर कुमार, प्रदीप साव, आनंद राज, आशीष कुमार, रोहित महतो, बाबूलाल महतो समेत समस्त ग्रामीण राम भक्त उपस्थित थे।