श्री रामनवमी के अखाड़ा का स्वागत होगा जोरदार

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: प्रभु श्री राम हमारे आराध्य रामलाला अयोध्या में विराजमान हुए हैं इससे हम सनातनियों के मन में काफी हर्षोल्लास है इसलिए इस बार रामनवमी में भव्य रूप से अखाड़ा का किया जाएगा स्वागत एवं शोभायात्रा में लाखों की संख्या में सनातनीयो हो सकते हैं शामिल ,यह बातें बीते बुधवार को देर रात श्री रामनवमी महोत्सव समिति के संयोजक प्रसन्ना मिश्रा ने बैठक के उपरांत कहा श्री रामनवमी महोत्सव समिति के ओर से बीते बुधवार को अन्नपूर्णा कॉलोनी स्थित मंदिर प्रांगण में एक बैठक किया गया जिसमें सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि पूरे पाकुड़ को भगवा झंडा से सजाया जाएगा पूरे पाकुड़ नगर ही नहीं अपितु अगल-बगल के ग्रामीण क्षेत्र भी इस बार भगवामय होगा ,सभी ने बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया कि पाकुड़ नगर में भगवा झंडा एवं बड़े-बड़े भगवा लड़ी के साथ पूरे पाकुड़ को सजाया जाएगा एवं बाबू वीर कुंवर सिंह भवन के सामने अखाड़ासमिति का भव्य स्वागत किया जाएगा श्री मिश्रा ने यह भी कहा कि इस बार शोभायात्रा में लाखों की संख्या होने की संभावना है । इस बैठक में बादल साहा, मोनू तिवारी, रंजीत कुमार चौबे, मिंटू गिरी, हर्ष भगत, विशाल भगत, अजय भगत, सत्यम भगत, राकेश सिंह, राकेश मुलायम सिंह, रमन मिश्रा, शुभम परासर, अक्षय चौरसिया अमर ठाकुर, राजेश शाह गौतम कुमार, सागर चौधरी राहुल चौरसिया, राहुल सिंह राम ठाकुर, राम कुमार, विष्णु कुमार, रोहित दास, नंदलाल ओझा, पियूष घोष, बिरजू ठाकुर, शांतनु मंडल, हेमंत कुमार प्रीतम, अमित साहा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे

Related posts