गोमो: 19 जनवरी 2024 को श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स प्रधान कार्यालय में सोलह आना नागरिक समिति की एक बैठक सोलह आना नागरिक समिति के अध्यक्ष सुभाष सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य रूप से जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। बैठक में 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को शांतिपूर्ण ढंग से कैसे मनाएं इस पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से सभी समुदाय के लोगों ने मिलजुल कर श्यामडीह मोड़ पर उत्सव मनाने का निर्माण लिया। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने देश में अमन – चैन कायम रहे इसके लिए वर्षों पुरानी विवाद को समाप्त कर भव्य राम लला मंदिर निर्माण का निर्णय दिया और विवाद को समाप्त कर दी। आज न्यायालय के आदेश से अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण हो गया है। जिसका शुभ उद्घाटन समारोह आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होना है। इस समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी समुदाय के लोग मिलकर हर्षोल्लास के साथ उत्सव मनाएं, ताकि आने वाले पीढ़ी के लिए यह उत्सव मिसाल बन जाए। इस अवसर पर श्यामडीह बस्ती मस्जिद कमिटी के सदर मो. इसराइल अंसारी, सुर्यदेव मिश्रा, राम सुन्दर दास,धनंजय सिंह, हीरालाल सिंह, सरफुद्दीन अंसारी, उप सदर शहीद अंसारी, किशोर सिंह, शमीम अंसारी,विनय राय, दुलाल राय,शुकर सिंह, शमीम खान,आजादी सिंह, गोपाल सिंह,रंजीत सिंह, अशोक कुमार दास, बिनोद सिंह, इम्तियाज खान, शब्बीर अंसारी, नवीन कुमार नवीन, कृष्णा केशरी, दशरथ मिस्री, गोपाल केशरा, पंकज सिंह, प्रिंस सिंह,सुरज सिंह,आदि उपस्थित रहे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...