रांची: अयोध्या धाम राम जन्मभूमि प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव हेतू आमन्त्रण और अक्षत को हनुमान मंदिर पिस्का मोड़ में भाजपा नेत्री सह सांसद प्रतिनिधि कुमुद झा के नेतृत्व में सभी जनता को निमंत्रित किया गया ।
इस मौके पर रीता राय, राजेश शाह राकेश सिंह चंदेल ,नवनीत पांडे,सुनील झा,रेखा गुप्ता,सोनी वर्मा एवं प्रिया देवी समस्त सैकड़ो श्रद्धालुओं ने अयोध्या राम जन्म भूमि अक्षत कलश एवं आमंत्रण पत्र लेकर सभी घरों में निमंत्रण दिया गया। कुमुद झा ने बताया कि पांच सौ वर्षों के संघर्ष त्याग और बलिदान के बाद श्री रामलाल मंदिर में 22 जनवरी को विराजमान होने जा रहे हैं ,यह हम सभी हिंदुओं एवं सनातनियों के लिए बहुत ही गर्व की बात है ।आज देश जाग रहा है हिंदू राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहे है ।
आने वाले समय में भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करेगा। सभी हिंदू धर्म को मानने वाले लोग से आग्रह है कि वह जहां रहते हैं उसे क्षेत्र और मोहल्ले के सभी मंदिरों को 22 जनवरी को धोकर सजावट करके दीप जलाकर पूरे मंदिरों को जगमग कर दें ,साथ ही साथ अपने घरो को भी दीपो से जगमग कर दें।और भगवान श्री राम जी को मिठाइयों और पकवानों का भोग लगाकर पूरे क्षेत्र में वितरित करें। कोई भी स्थान उस दिन अयोध्या धाम से कम नहीं लगना चाहिए।