रामनवमी व ईद पर्व को लेकर डाड़ी थाना में शांति समिति की बैठक

सोशल मीडिया में भड़काऊ मैसेज ना फैलाएं :थाना प्रभारी

संजय सागर

बड़कागांव : रामनवमी पर्व एवं ईद का पर्व को लेकर बड़कागांव के डाड़ी कलां थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने किया. बैठक में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए रामनवमी पर्व एवं ईद का पर्व पर विशेष चर्चा की गई. थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने रामनवमी और ईद से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक सुझाव दिए. थाना क्षेत्र में संचालित रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष सचिव से रामनवमी की झांकी व जुलूस मार्ग की जानकारियां प्राप्त की. मौके पर थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा निर्धारित नियम कानून का अवहेलना नहीं करें त्योहार शांतिपूर्वक मनाए. किसी प्रकार शिकायत का मौका नहीं दें. अफवाह पर लोग ध्यान नहीं देंगे. जो भी सोशल मीडिया में भड़काऊ मैसेज डालेंगे उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. जुलूस लाइसेंस के अनुरूप निर्धारित मार्ग से ही जुलूस निकाले इसके अलावा किसी प्रकार कोई नया मार्ग से जुलिस नही निकाले.मौके पर सतीश उरांव, चंद्र मोहन झा, चेपा कलां मुखिया अनिकेत कुमार नायक, प्रेम यादव, पदुम साव, खलील अंसारी, वाहिद मियां, मोहम्मद रब्बानी, बलदेव महतो, राजेंद्र कुमार रंजीत कुमार महतो, जुल्फकार अंसारी, मोहम्मद निजाम, दिनेश्वर महतो, मशकूर आलम, अनुज कुमार यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Related posts