जुलूस में भक्ति गीत संगीत पर झूमते रहे श्री राम भक्त ,झांकी में दिखाए गए हैरत अंगेज करतब, बच्चे दिखे उत्साहित

जय श्री राम के जय घोष से राममय हुआ सिमरिया

सिमरिया: अनुमंडल मुख्यालय में दशमी का जुलूस गुरुवार की देर रात निकाला गया ।कार्यक्रम की शुरुआत महासमिति के मंच का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ,जिला परिषद सदस्य देवनंदन साहु ,महासमिति अध्यक्ष सुबोध पांडेय महासमिति के संरक्षक दयानिधि सिंह सहित अन्य आगुंतुकों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर हुआ। विजयादशमी के जुलूस में प्रखंड क्षेत्र के सात अखाड़ा शामिल थे ।विभिन्न क्लबो के द्वारा आयोजित जुलूस देर रात सिमरिया चौक पहुंचना शुरू हुआ। सभी कल्बो और अखाड़ों द्वारा जुलूस में झांकी प्रस्तुत किया गया था ।यह जुलूस गुरुवार की देर रात्रि से शुरू हुआ जो शुक्रवार को 11 बजे तक प्रदर्शन करते रहा।उसके बाद जुलूस धीरे-धीरे अपने मोहल्ले में जाकर समाप्त हो गया ।जुलूस में शामिल श्रीराम भक्त लगभग 12 घंटे तक नाचते रहे और जय श्री राम का नारा भी लगाते रहे ,जय श्री राम कि नारो से पूरा सिमरिया गुंजेमान रहा। जुलूस में एक से बढ़कर एक झांकी शामिल थे। जिसमें कुछ जीवंत झांकी और कुछ देवी दे़वताओ की प्रतिमा सहित विभिन्न प्रकार के मंदिर भी शामिल थे। पुराना अखाड़ा सिमरिया बाजार टाड के द्वारा भगवान नरसिंह का अवतार एवं भक्त प्रहलाद का उद्धार का मंचन किया गया। जिसे लोगों ने काफी सराहा। इसके अलावा धर्मवीर क्लब बाना साड़ी, ज्योति क्लब सबानो, नवयुवा जागृति क्लब हर्षनाथपुर, कर्मवीर क्लब गोवा कला, युवा हिंद क्लब खपिया पगार एवं रोल के क्लब के द्वारा आकर्षक झाकियां प्रस्तुत की गई। अंत में महासमिति के द्वारा सभी अखाड़ा के सदस्यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

 

विजयादशमी जुलूस में सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम

 

सिमरिया में विजयदशमी जुलूस के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम था। पुरे चौक पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी और पुलिस के जवान तैनात थे ।महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष कर महिला पुलिस बल की तैनाती की गई थी। स्वय अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केसरी, पुलिस इंस्पेक्टर उमेश राम, थाना प्रभारी चंदन कुमार मुस्तैद थे।

Related posts