रामनवमी एवं लगन को लेकर बांस की सामग्री की बढ़ी मांग

 

संजय सागर

बड़कागांव :बड़कागांव प्रखंड में रामनवमी पर्व, चैत्र दुर्गा पूजा, चैत्र छठ पूजा एवं शादी विवाह को लेकर बांस के बने टोकरी, दौरा मौनी सूप अन्य सामग्रियों की मांग बढ़ गई है. बांस के सामग्री बनाने वाले कारिगरो का हाथ तेज हो गया है. बांस की सामग्री बनाने वाले इस क्षेत्र में तुरी जाति के लोग करते हैं .बड़कागांव प्रखंड के चौक स्थित तुरी मोहल्ला तलसवार पंचायत के निमियाटोला , गोंदलपुरा, आदि गांव में बांस की सामग्री बनाया जाता है. बांस की सामग्री बनाकर बड़कागांव दैनिक बाजार , बिश्रामपुर साप्ताहिक बाजार, बादम हरली,चंदोल के साप्ताहिक बाजारों में बिक्री की जाती.

यह धंधा तुरी जाति के लोगों का पुश्तैनी धंधा है. संबंध में बड़कागांव के दशरथ तुरी का कहना है कि हम लोग दादा पर दादा से यह काम करते आ रहे हैं .इसी से हम लोग जीविका पार्जन चलता हैं. हम लोग बस को खरीद कर लाते हैं तब टोकरी सूप दौरा अन्य सामग्री बनाते हैं. सरकार द्वारा बांस के लिए सहयोग हो जाता, तो हम लोग की जीविका पार्जन के लिए बेहतर होता है. बांस का सूप व मौनी 150 रुपए, टोकरी, दौरा 300, रुपए बिक्री की जाती हैं. बांस की टोकरी बनाने वाले लोगों का कहना है कि वन समिति द्वारा जब से प्रतिबंध लगाई गई है , तब से बांस मिलना मुश्किल हो जाता है. इसलिए दशरथ, तुरी, किट्टू तुरी , धनेश्वर तुरी , ईश्वरी तुरी, दिलीप तुरी, ने राज्य सरकार से मांग किया है कि इन्हें बांस उपलब्ध कराया जाए.

Related posts