बड़कागांव में रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष विवेक कुमार वर्मा चुने गए

विवेक वर्मा को मिला 18 मत, बिंदु दांगी को मिला 6 मत

संजय सागर

बड़कागांव : रामनवमी त्योहार को सफल बनाने को लेकर बड़कागांव के डेली मार्केट स्थित बसंती दुर्गा मंदिर के प्रांगण में रामनवमी महासमिति का गठन किया गया. इसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक लोकनाथ महतो एवं संचालन राजू सोनी ने किया. मुख्य अतिथि थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह भी उपस्थित हुए. रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष के चुनाव की घोषणा राजू सोनी ने किया. इसके लिए महासमिति के पूर्व अध्यक्ष बिंदेश्वरी कुमार उर्फ बिंदु दांगी एवं विवेक वर्मा अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारी प्रस्तुत किया. निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए दोनों उम्मीदवारों के बीच आपस में समझौता के लिए अवसर दिया गया. लेकिन दोनों उम्मीदवार एक दूसरे को नहीं माने. चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय लिया. बड़कागांव के 12 समितियो के अध्यक्ष एवं सचिव को वोटर बनाया गया. इन वोटरों ने लोकतांत्रिक तरीके से गुप्त वोट किया. जिसमें से विवेक कुमार वर्मा 12 वोट से बिंदेश्वर कुमार उर्फबिंदु दांगी को हराया. वोट की गिनती पूर्व विधायक लोकनाथ महतो एवं थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह द्वारा किया गया. जिसमें से विवेक कुमार वर्मा को 18 मत मिला. जबकि पूर्व अध्यक्ष विंदेश्वरी दांगी उर्फ बिंदु को 6 मत मिला. मौके पर नवनिर्वाचित महासमिति के अध्यक्ष विवेक कुमार वर्मा ने कहा कि शांति, भाईचारगी एवं एकता पूर्वक रामनवमी पर्व मनाई जाएगी. विजयदशमी के जुलूस में अनुशासन का पालन किया जाएगा.श्री वर्मा ने लोगों सेआग्रह किया कि रामनवमी पर्व में शराब का सेवन कोई भी व्यक्ति नहीं करेंगे. पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने भी आदर्श पूर्वक जुलूस निकालने का आवाहन किया. थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने भगवान श्री राम के आदर्श चरित्र को अपनाने का युवाओं को मार्गदर्शन किया. मौके पर पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, उप प्रमुख वचनदेव कुमार, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता, पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर,प्रो कीर्ति नाथ महतो, रामसेवक सोनी, शशि कुमार मेहता, भाजपा मंडल अध्यक्ष आदित्य सोनी, बिंदेश्वर दांगी उर्फ बिंदु, बसंती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अरविंद वर्मा, आदित्य सोनी, सुरेश वर्मा, गौतम वर्मा, सुभाष कुमार, संतोष सोनी, मेवालाल नाग, लखन लाल विश्वकर्मा, रमेश अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, सुरेंद्र सोनी, धर्मनाथ महतो, भीखन महतो, उमेश दांगी, दामोदर मेहता, अवध किशोर, सुभाष राणा, राकेश कुमार, अनु विश्वकर्मा, विक्रम ठाकुर, रंजीत कुमार, सनी मेहता, रवि पासवान , राजा कुमार, प्रमोद प्रधान, मनीष पांडे आदि उपस्थित थे.

Related posts