ढांढण वाली दादी जी की दिव्य ज्योत रथयात्रा 30 दिसंबर को पहुंचेगी जुगसलाई

 

सत्यनारायण मंदिर में स्वागत और शिव मंदिर में होगा भजन

जमशेदपुर : भारत भ्रमण पर निकली कुल देवी श्री ढांढण वाली दादी मां (श्री टीडा गेला दादी जी) की दिव्य ज्योत रथयात्रा सोमवार 30 दिसम्बर को जुगसलाई पहुंचेगी। इस तरह जुगसलाई चौक बाजार स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में दोपहर 3 बजे दिव्य ज्योत रथयात्रा का स्वागत किया जाएगा। जिसके बाद स्वागत यात्रा आरंभ होगी और जुगसलाई एमई स्कूल रोड स्थित श्री राजस्थान शिव मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी। स्वागत यात्रा में छऊ नृत्य, ऊंट की सावरी, बैंड बाजा के साथ साथ सभी भक्त दादी मां की ध्वजा लेकर साथ चलेंगे। इसी तरह संध्या 5 बजे से शिव मंदिर में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें आमंत्रित कलाकार कोलकाता के मूलचंद बजाज, अविनाश अग्रवाल, मोनू मोर एवं कविता अग्रवाल द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति भी दी जाएगी। इसका आयोजन श्री ढांढण शक्ति प्रचार मंडल टाटानगर द्वारा किया जा रहा हैं। इसे सफल बनाने में संस्था से जुड़े भरतिया एवं बजाज परिवार के सभी सदस्य लगे हुए हैं। बताते चलें कि राजस्थान के फतेहपुर के श्री टीडा गेला से कुल देवी मां ढांढण वाली दादी जी की दिव्य ज्योत रथयात्रा यात्रा विगत 11 दिसंबर को ढांढण शक्ति धाम से शुभारंभ हुई हैं और जो भारत भ्रमण कर वापस 25 जनवरी को राजस्थान ढांढण शक्ति धाम में पहुंचेगी।

Related posts

Leave a Comment