जनवरी का राशन नहीं देने से डीलर के विरुद्ध कार्डधारियों में आक्रोश

गिरिडीह:- डुमरी प्रखंड के परसाबेडा़ पंचायत में डीलर के द्वारा जनवरी महीने का राशन नहीं दिए जाने को लेकर कार्डधारियों ने डीलर के विरुद्ध आक्रोश का प्रदर्शन करते हुए इसकी शिकायत एमओ से की है।
आक्रोशित कार्डधारियों का नेतृत्व कर रहे उप-मुखिया पति सद्दाम अंसारी ने कहा कि डीलर कैलाश रविदास का व्यवहार आरंभ से ही मनमाना पूर्ण रहा है। उन्होंने अभी तक कार्डधारियों को जनवरी महीने का अनाज नहीं दिया है। अनाज की मांग करने पर वह कार्डधारियों को अपमानित कर रहे हैं। इस बाबत कार्डधारियों ने कहा कि डीलर से जनवरी महीने का अनाज मांगने पर वह कहते हैं कि अभी मेरे पास अनाज नहीं है तो आप लोगों को कहां से देंगे।

वहीं इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरोपित डीलर ने कहा की मेरे विरुद्ध लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। मैं अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रहा हूं कि कार्डधारियों को उचित समय पर अनाज उपलब्ध करवा सकुं। कहा कि राशन वितरण के दौरान कभी-कभी कुछ तकनीकी समस्याएं उत्पन्न होती हैं जिन्हें कार्डधारियों को भी समझने का प्रयास करना चाहिए।

Related posts