शांतिपूर्ण माहौल में रावण दहन के साथ संपन्न हुआ दशहरा पर्व

 

मेदिनीनगर: पलामू जिले में दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का अहम भूमिका रहा। छीटपुट घटनाओं को छोड़कर शहर में शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा त्यौहार संपन्न हुआ।पलामू जिला मुख्यालय सहित जिले के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को दशहरा मनाते हुए रावण दहन किया गया। साथ ही प्रतिमा का भी विसर्जन किया गया।रविवार को भी पलामू में मूर्ति विसर्जन किया जाएगा।शनिवार की शाम मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में चंद्रशेखर आजाद क्लब के तत्वावधान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि महापौर अरूणा शंकर शामिल हुई।मौके पर उप-महापौर मंगल सिंह, भाजपा नेता मनोज सिंह, विजय ओझा आदि लोग शामिल हुए।अतिथियों ने रावण दहन के उद्देश्यों पर भी प्रकाश डाला। मौके पर उपस्थित अरुणा शंकर ने कहा कि विजयादशमी असत्य पर सत्य की और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है। भाजपा नेता मनोज सिंह ने कहा कि पवित्रता की पहचान संकल्प से होती है।इस अवसर पर हम सभी को संकल्प लेने की जरूरत है कि हम बुराई से लड़ेंगे और हमेशा अपने अंदर के राम को जीवित रखेंगे,ताकि रावणवृत्ति का नाश हो. उन्होंने कहा कि रावण व्यक्ति नहीं बल्कि वृति का नाम है।यह हर काल में रहे हैं, लेकिन इस तरह की वृति को नाश करने के लिए हमेशा महानायक पैदा हुए हैं. देश को मजबूती प्रदान करने के लिए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये जा रहे कार्यों को सैल्यूट किया।वही रावण दहन कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। रावण दहन कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, टिओपी वन प्रभारी इंद्रदेव पासवान, टाइगर मोबाइल के जवान रोहित कुमार राकेश सिंह, विनोद यादव इसरार खान सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।वही दूसरी तरफ कोयल नदी में प्रतिमा विसर्जन के पहले श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल की टीम ने दुर्गा जौहरी के नेतृत्व में मेदिनीनगर के छहमुहान पर विभिन्न कमेटी सदस्यों की पगड़ीपोशी कर उत्साहवर्द्धन किया।वही पंडवा प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों के कमेटी द्वारा पगड़ी पोशी कार्यक्रम पूजा कमेटी के सदस्यों द्वारा आयोजित किया गया एवं प्रखंड के कई गणमान्य लोगों को पगड़ी देकर उन्हें सम्मानित किया गया। मध्य विद्यालय पंडवा के पूजा कमेटी द्वारा बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजन मेहता, पंडवा प्रमुख गीता मेहता,फेयर माइन कार्बन कंपनी के एजीएम जसवंत कुमार, पंडवा मुखिया,सामाजिक कार्यकर्ता रामपति मेहता, अनिल कुमार गुप्ता समेत कई लोगों को कमेटी के सदस्यों ने पगड़ी देकर सम्मानित किया।

Related posts