जमशेदपुर : भारतीय रिजर्व बैंक, केंद्रीय बैंक के रूप में देश की वित्तीय और मौद्रिक व्यवस्था को विनियमित करने के साथ-साथ वित्तीय शिक्षण, वित्तीय समावेशन व वित्तीय जनजागरण के प्रसार जैसी बुनियादी जिम्मेदारियों के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं भारतीय रिजर्व बैंक के रांची कार्यालय ने बैंक के 90 वें वर्ष के उपलक्ष्य में पूरे साल भर के लिए कई नवोन्मेषी कार्यक्रमों और अभिनव पहलों की परिकल्पना की है। इसके अंतर्गत रांची कार्यालय ने राज्य के 90 विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में वित्तीय शिक्षण व समावेशन संबंधित जागरूकता कार्यक्रम करने का निश्चय किया है। जिसमें विशेष योग्यता वाले बच्चों के स्कूल भी शामिल रहेंगे। इस अभियान की शुभारंभ 20 अगस्त 2024 को जमशेदपुर जिला से हुआ था। इसी क्रम में भारतीय रिजर्व बैंक, रांची कार्यालय ने 19 एवं 20 फरवरी को जमशेदपुर स्थित मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, आंध्रा एसोसिएशन मध्य विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, नीमडीह तथा मध्य विद्यालय, तिल्ला में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें प्रेम रंजन प्रसाद सिंह क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिजर्व बैंक रांची कार्यालय ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। साथ ही छात्रों में वित्तीय साक्षरता के प्रसार के महत्व पर प्रकाश भी डाला। उन्होंने वर्तमान परिदृश्य में डिजिटल बैंकिंग में सतर्कता और वित्तीय जन-जागरूकता के महत्व पर छात्रों को जागरूक भी किया। वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के दौरान छात्रों के लिए प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया। जिसके विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।