खलारी: आरसीएमएस (इंटक) एनके एरिया ने पांच सुत्री मांगों को लेकर लगातार तीसरे दिन डकरा परियोजना में प्रथम पाली एंव द्वितीय पाली में गेट मीटिंग किया। गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए यूनियन के एनके एरिया अध्यक्ष बीएन पांडे ने कहा कि प्रबंधन के द्वारा चार दिनों की उपस्थिति के बाद संडे डयुटी देने के निर्णय का सभी मजदूर और हमारा संगठन पुर जोर विरोध कर रहा है। कहा कि प्रबंधन अपने निर्णय को वापस ले नही तो यह आंदोलन दिन प्रतिदिन तेज होते जा रहा है। श्री पांडे ने कहा कि आरसीएमएस इंटक हमेशा ही मजदूर हित में उनके साथ खड़ा है और मजदूर के विरोध में होने वाले किसी भी निर्णय का हमेशा विरोध करेगी। उन्होने कहा कि प्रबंधन अपने निर्णय को लागु रखती है और वापस नही लेती है तो आने वाले दिनों में प्रबंधन को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा जो कि न उद्योग हित होगा और न ही मजदूर हित में होगा। वहीं एरिया सचिव अब्दुल्लाह अंसारी ने कहा कि संडे कटौती के प्रबंधन के निर्णय का सभी मजदूर विरोध कर रहे है। उन्होने कहा कि प्रबंधन जो मजदूर विरोधी काम कर रहा है और निर्णय ले रहा है उसे प्रबंधन को वापस लेना होगा। प्रबंधन के खिलाफ एनके क्षेत्र के मजदूर एक हो गए और अपनी एक जुटता के साथ प्रबंधन की नीति के विरोध में सड़क पर उतर गए है। उन्होने बताया कि 25 नवंबर को एनके क्षेत्र सभी परियोजनाओं से मजदूर प्रबंधन की नीति के विरोध में आयोजित धरना प्रदर्शन में बढ़-चढ़ कर षामिल होंगे। वहीं 26 नवंबर को क्षेत्र से कोयला का उत्पादन और डिस्पैच पुरी तरह से ठप रहेगा। गेट मीटिंग को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इस दौरान उपस्थित यूनियन के लोगों एवं मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। गेट मीटिंग में मुख्य रूप से सोनू पांडे, मुमताज अहमद, कुलदीप कुमार, कोलेश्वर महतो सहित सैकड़ों की संख्या में मजदूर उपस्थित थे।
Related posts
-
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।... -
बड़कागांव में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे
बड़कागांव : बड़कागांव में जीसस मिशनरी सोसायटी आफ कर्णपुरा के तत्वाधान जे एम एस चर्च... -
बादम में मनु स्मृति दहन दिवस मनाई गई, लोगों ने मनुस्मृति का किया दहन
बड़कागांव : प्रखंड अंतर्गत बादम पंचायत के बाबूपारा अंबेडकर चौक में मनु स्मृति दहन दिवस...