जमशेदपुर : बीते 8 दिसंबर की सुबह लगभग 11:30 बजे मानगो थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर 15 शाह आकाश अपार्टमेंट के पास दो बाइक सवार 5 अपराधियों ने अपराधी मो. सज्जाद उर्फ टांडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं भागने के क्रम में बाइक सवार तीन अपराधियों को टाइगर मोबाइल के जवान रामदेव महतो और निर्मल मुंडू ने पकड़ लिया था। इस दौरान भीड़ से बचने के लिए अपराधियों ने जवान रामदेव महतो को गोली मारकर फरार हो गए। जिसके बाद इलाज के क्रम में टीएमएच में उनकी मौत हो गई थी। वहीं इस दोहरे हत्याकांड को लेकर मंगलवार पुलिस एक्शन में दिखी। जिसके तहत डीएसपी 1 वीरेंद्र राम और मानगो अंचलाधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव नगर निगम की टीम के साथ मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी मानगो चेपा पुल के पास वारिस कॉलोनी निवासी अपराधी चौड़ा राजू के घर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने उसके घर की छानबीन भी की। वहीं पुलिस ने घर पर वाहनों को खड़े हुए देखकर परिवार के सदस्यों से कागजात की मांग की। मगर कागजात नहीं होने की बात कहने पर पुलिस ने बाइक, स्कूटी, कार समेत टेंपो को जब्त कर थाने ले गई। साथ ही मानगो नगर निगम की टीम ने घर की मापी भी की। जिसके कागज नहीं थे। मौके पर डीएसपी ने कहा कि फरार आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। जिसके तहत वाहनों को जब्त भी किया है। जमीन के कागजात भी नहीं है। जिसको लेकर आगे कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी।