‘रिमांड और जमानत न्यायशास्त्र के प्रमुख मुद्दे’ को लेकर लोयोला स्कूल सभागार में क्षेत्रीय सम्मेलन कल, तैयारियां पूरी

जमशेदपुर : न्यायिक अकादमी, झारखंड एवं पूर्वी सिंहभूम जजशिप द्वारा जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम के सहयोग से ‘रिमांड और जमानत न्यायशास्त्र के प्रमुख मुद्दे’ विषय पर क्षेत्रीय सम्मेलन का शहर के बिस्टुपुर स्थित लोयोला स्कूल सभागार में कल रविवार को आयोजित किया गया है। जिसमें झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश, राज्य के विभिन्न जिलों से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायिक पदाधिकारी, जिलों के वरीय पदाधिकारी और अधिवक्ता शामिल होंगे।

जिसकी तैयारियों को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जमशेदपुर अनिल कुमार मिश्रा, डीसी मंजूनाथ भजन्त्री और एसएसपी किशोर कौशल ने शनिवार लोयोला स्कूल सभागार एवं परिसर में चल रही तैयारियों का जायजा लेते हुए ससमय कार्य पूर्ण करने के लिए पदाधिकारी/कर्मियों को निर्देश भी दिया। साथ ही कहा कि तैयारियों में किसी तरह की कोई चूक न हो और ससमय जिन्हें जो दायित्व दिया गया है उसका निष्पादन करेंगे।

बताते चलें कि आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय सह संरक्षक प्रमुख न्यायिक अकादमी झारखंड संजय कुमार मिश्रा, सम्मानित अतिथि न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय सुजित नारायण प्रसाद समेत झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शिरकत करेंगे।

Related posts