झर‍िया में श्री श्‍याम बाल मंडल की ओर से दो द‍िवसीय धार्म‍िक महोत्‍सव का आयोजन किया गया

झरिया: प्रेम भरी आवाज सावरों सुनकर आयो जी, आदि भक्ति भजन के साथ धनबाद के काले हीरे की नगरी झरिया श्री श्याम मंदिर में गुरुवार को श्री श्याम बाल मंडल की ओर से दो दिवसीय धार्मिक महोत्सव का आयोजन किया गया। पहले दिन 23 वां श्याम अखंड ज्योति पाठ का शुभारंभ हुआ।जंहा कथावाचक के रूप में कोलकाता से पधारे शिव कुमार जालान थे। जिसमें गायक शिव कुमार जालान ने सुबह 11 बजे से बाबा का अखंड ज्योत पाठ के साथ श्री श्याम बाबा का विशेष शृंगार किया गया। पाठ के दौरान श्रद्धालुओं ने अखंड ज्योत में आहुति देकर दर्शन लाभ लिया। अखंड ज्योत पाठ की रचना करने वाले गुरुदेव श्रीचंद शर्मा के सानिध्य में यह आयोजन हुआ। मंडल के वेदप्रकाश महीपाल के अनुसार, गणेश वंदना के साथ प्रारंभ हुए उत्सव में गायक जालान व उनकी टीम ने जय श्री श्याम खाटू वाले व कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है सहित कई भजनों की प्रस्तुति दी।

इस दौरान श्याम भक्तों पर फूलों की वर्षा की गई। भक्त भजनों पर नृत्य करने पर मजबूर हो गए। रात आठ बजे बाबा की महाआरती के बाद प्रसादी कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर मंदिर व बाबा के दरबार को कोलकाता के कारीगरों की ओर से फूलों, गुब्बारों व बिजली लाइट से भव्य तरीके से सजाया गया। बाबा का भव्य श्रृंगार भी किया गया।

पूजा के बाद बाबा को छप्पन भोग, केक भोग, फलों का भोग, चूरमा व बुंदिया सवामणी का भोग लगाया गया। भंडारा का भी आयोजन किया गया। वहीं शुक्रवार को सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का सीधा प्रसारण श्याम बाल मंडल की ओर से किया गया। ताकि जो भक्त पाठ के लिए नहीं आ पाए।

वे घर बैठे बाबा के पाठ का आनंद ले सके । महोत्सव के दौरान प्रसिद्ध पाठ वाचक शिव कुमार जालान के भजनों पर भक्त खूब झूमते रहे। प्रेम भरी आवाज सांवरो सुनकर आयो जी …. यूं रो रोकर विनती करती ……भजनों के बीच बाबा का जन्म उत्सव मनाया गया। झरिया के अलावा धनबाद, रांची, कोलकाता, दुमका, दिल्ली से भी भक्त शामिल हुए।

Related posts