कतरास: धर्माबांध ओपी पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सुचना पर तीन बैट्री चोर को भागते हुए मौके से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. पकडे गये अपराधियो के पास से पुलिस ने चार बैट्री, एक सब्बल, एक रिसीवर तथा पॉच मोबाईल को भी बरामद किया है. आरोपियो के खिलाफ धर्माबॉध ओपी मे कांड अंकित कर छानबीन शुरू कर दिया है. इस संबध मे सिजुआ स्थित बाघमारा डीएसपी कार्यलय मे प्रेस वार्ता का आयोजन कर डीएसपी आनंद ज्योति मिंज ने पत्रकारो को बताया कि धर्माबांध ओपी अन्तर्गत नीचे देवघरा मे कुछ अज्ञात तीन लोगो द्धारा टावर का बैट्री खोले जाने की सुचना प्राप्त हुई थी. सुचना मिलने के बाद तत्काल धर्माबांध ओपी प्रभारी कमलेश कुमार ने पुलिस के अन्य पदाधिकारी के साथ छापामारी किया गया. जहॉ मौके से बैट्री चोरी करते हुऐ धनसार थाना क्षेत्र निवासी राजु मिश्रा, बिट्टु गुप्ता तथा गौतम सिंह को रंगे हाथ घटना स्थल से हिरासत मे लिया गया. जिसमे कडाई से पुछताछ करने पर सभी आरोपियो ने बैट्री चोरी मे संलिप्त होने की बात स्वीकार किया है. आरोपियो के पास से एक फोर वहीलर वाहन JH10Y 6429 को भी जप्त किया गया है.
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...