सिमड़ेगा:-जलडेगा प्रखंड के परबा स्थित चाड़री धाम में विवश कुमार नाथ की अध्यक्षता में चाड़री धाम पुजा समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में चाड़री धाम पुजा समिति का पुनर्गठन किया गया, जिसमें सर्वसहमति से अध्यक्ष बितन सिंह, उपाध्यक्ष बिरेंद्र साहु,सचिव मधु गंझु, कोषाध्यक्ष विवश कुमार नाथ तथा 15 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। बैठक में हिंदू समाज के लोगों को राजनैतिक, समाजिक एवं धार्मिक एकजुटता पर बल दिया गया। इस दौरान लोगों को गुमराह एवं दिग्भ्रमित कर धर्म परिवर्तन किए जाने के विषय पर चर्चा की गई
बैठक में सावना गंझु,सोमरू धनवार, कर्मा किस्पोट्टा, कीर्तन मांझी,दीपक मांझी, गोविंद सिंह, पल्टन नाथ, लालू मांझी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।