टंडवा: मगध कोल परियोजना खुलने के दस साल बाद जीएम नृपेन्द्र नाथ ने विस्थापितो के लिए खुशियों का पिटारा खोला। साथ ही चमातू गांव में भव्य आयोजन कर लोगों का दिल जीत लिया। लोगों को संबोधित करते महाप्रबंधक श्री नाथ ने कहा कि कोल इंडिया देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा कर रहा है और भविष्य में भी ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध है। महाप्रबंधक ने अपने सम्बोधन में यह भी कहा की आने वाले समय में गांव के विकास के लिए मगध-संघमित्रा क्षेत्र के सहयोग से अस्पताल, स्टेडियम और विद्यालय का भी निर्माण किया जाएगा। इसके पूर्व आस-पास के स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से संबन्धित मनमोहक गायन, नृत्य प्रदर्शन, नाटक जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए ।जिसमे राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, उकापनी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, आरा और फूलबसिया तथा संत परमहंस मेमोरियल स्कूल, आरा के स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। इस मौके पर पीओ एस सत्यनारायण सडाला, मैनेजर अकरम समेत सभी विभाग के प्रमुख शामिल थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...